डल झील में आग लगने के बाद तीन शव बरामद, पांच हाउसबोट जलकर खाक
11-Nov-2023 08:30 PM 4372
श्रीनगर, 11 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के विश्वप्रसिद्ध डल झील में शनिवार तड़के आग लगने की घटना के बाद कम से कम तीन शव बरामद किए गए, जिनके बारे में संदेह है कि वे बाहरी पर्यटक थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इस आगजनी की घटना में पांच हाउसबोट और एक दर्जन से ज्यादा आवासीय संरचनाएं जलकर खाक हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें तलाशी के दौरान डल झील में घटनास्थल से तीन शव बरामद किए हैं, हालांकि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें संदेह है कि वे गैर-स्थानीय हैं। इससे पहले, अग्निशमन और आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि डल झील की घाट संख्या नौ के समीप एक हाउसबोट में आज सुबह पांच बजे आग लग गई जिसके बाद उसकी चपेट में अन्य हाउसबोट और अन्य लकड़ी के आवासीय संरचनाएं आ गईं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए नेहरू पार्क, बटमालू और गावकादल रिवर स्टेशनों से दमकल गाड़ियां भेजी गईं। इससे पहले कि आग पर काबू पाया जा पाता, पांच हाउसबोट और लकड़ी के एक दर्जन से ज्यादा आवासीय संरचनाएं जलकर खाक हो गईं। आग लगने से जो हाउसबोट जलकर खाक हो गईं, उनमें सफीना, यंग सफीना, न्यू सफीना, लाला रूका और लंदन हाउस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। श्रीनगर के उपायुक्त ऐजाज असद घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि डल झील में घाट संख्या 9 पर आगजनी की घटना हुई जिसमें पांच हाउसबोट और आसपास की आवासीय संरचनाएं जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद एसडीआरएफ, कश्मीर पुलिस और दमकल एवं आपात एजेंसियों हरकत में आ गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। श्री असद ने कहा कि इन हाउसबोट में रह रहे पर्यटकों और निवासियों को पहले ही बचा लिया गया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि आग की चपेट में आने से बचाने के लिए आसपास की चार हाउसबोट को भी स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार आग पीड़ितों के साथ हैं और इस त्रादसी पर दुख व्यक्त करती है। श्री असद ने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में आग पीड़ितों को कंबल सहित आवश्यक घरेलू सामान एवं अन्य सामान जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^