19-Jan-2025 10:05 PM
7029
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दलित विरोधी करार दिया है और कहा है कि सिर्फ वोट लेने तक ही उनकी दलितों के प्रति सहानुभूति दिखती है।
डॉ. उदित राज ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2013 में ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का जो वादा श्री केजरीवाल किया था, उसे आज तक नहीं निभाया, बल्कि निजीकरण करके इन्हें घर बैठाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने श्री केजरीवाल से सवाल किया कि पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये प्रतिमाह वेतन, तो बौद्ध भिक्षु, रविदास मंदिर और वाल्मीकि मंदिर के पुजारियों को क्यों नहीं? उन्होंने बताया कि दिल्ली में 314 बुद्ध विहार है, 150 बाल्मीकि मंदिर है और लगभग इतने ही रविदास मंदिर है। ये सब बहुजन समाज से संबंधित हैं। चर्चों के पादरियों को भी मानदेय मिले। उन्होंने कहा कि वह श्री केजरीवाल की बहुजन विरोधी मानसिकता के खिलाफ़ कल 20 जनवरी को बुद्ध विहार के भिक्षु जंतर- मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।...////...