20-Dec-2023 07:29 PM
4313
मुंबई, 20 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, शाहरूख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' का पहला शो देखेंगे।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरूख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।सुनील शेट्टी ने फिल्म की डंकी रिलीज से पहले अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया कि वह फिल्म 'डंकी' का पहला शो देखेंगे उन्होंने फिल्म डंकी के कलाकारों और क्रू की भी सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।सुनील शेट्टी ने लिखा, 'शाहहह... राजू सर... यह निश्चित रूप से मेरे लिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो है। #डंकी का जादू बड़े पर्दे पर सामने आने का इंतजार नहीं कर सकता। पूरी कास्ट और क्रू के लिए शुभकामनाएं। सिनेमाघरों में जयकार और तालियाँ गूंजने दें।सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। शाहरुख ने सुनील के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'थैंक्यू अन्ना। लव यू और मुझे उम्मीद है कि आप थिएटर में कहानी के साथ हंसेंगे और रोएंगे, जैसा कि हमेशा राजू सर की फिल्मों के साथ होता है। बिग हग।...////...