दरभंगा में नौका के पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत
06-Sep-2023 08:27 PM 7902
दरभंगा, 06 सितंबर (संवाददाता) बिहार में दरभंगा जिले के तिलकेश्वर सहायक थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम नौका के पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गयी। दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने यहां बताया की बुधवार को दोपहर में गढ़पुरा गांव के 13 लोग कमला नदी में अपने निजी नाव से झाझरा बाजार से खरीदारी कर अपने गांव गढ़पुरा वापस जा रहे थे। इस दौरान तेज आंधी के कारण शाहपुर चौर को समीप नाव असंतुलित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में नौका पर सवार दो महिला एवं तीन बच्चियॉ तेज पानी की धार में डूब गयी, जबकि नाविक समेत आठ लोग तैर कर बाहर आ गये। जिलाधिकारी ने बताया कि शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया गया है! उन्होंने बताया कि मृतक के आश्रितों को सरकार द्वारा निर्धारित चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतकों में महावीर यादव की पत्नी जगतारण देवी (50 ), राम प्रसाद मुखिया की पत्नी फूलपरी देवी (45),रामाशंकर यादव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (12), राजकिशोर यादव की पुत्री सोनाली कुमारी (13), एवं बालेश्वर राम की पुत्री सोनिया कुमारी (14) शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^