30-Jul-2023 10:08 PM
3719
अयोध्या, 30 जुलाई (संवाददाता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शनार्थियों के लिये रविवार से रामजन्मभूमि पथ खोल दिया गया।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शनार्थियों के लिये आज से रामजन्मभूमि पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिये रामजन्मभूमि मार्ग को खोल दिया गया है। उन्होंने बताया अब श्रद्धालु रामजन्मभूमि पथ, बिड़ला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते हुए श्रद्धालु रामलला के दरबार में पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे।
श्री राय ने बताया रामजन्मभूमि पथ खोले जाने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन दो पालियों में होता है, जिसमें आज द्वितीय बेला में रामजन्मभूमि पथ का प्रवेश और निकासी दोनों रामजन्मभूमि पथ से ही होगा।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया हजारों श्रद्धालुओं के बीच में रामजन्मभूमि पथ आज द्वितीय पाली के दर्शन में खोला गया है। उन्होंने बताया श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन प्रथम पाली सुबह सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक और द्वितीय पाली दो बजे से सात बजे तक होता है।
इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, सदस्य विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, अयोध्या नगर निगम के प्रथम पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और सरकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।...////...