02-Oct-2024 08:16 PM
6942
चंडीगढ़, 02 अक्टूबर(संवाददाता) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महान नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री दत्तात्रेय ने अपने संदेश में शास्त्री जी के अपार योगदान, विशेष रूप से राष्ट्र के लिए चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनके मजबूत नेतृत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 'जय जवान, जय किसान' के उनके आह्वान ने न केवल हमारे बहादुर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया बल्कि हमारे देश की कृषि की रीढ़ को भी मजबूत किया है। उनकी विरासत हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी क्योंकि हम एक आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्र सेवा के मूल्यों का प्रमाण है। आइए हम उन आदर्शों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करें जिनके लिए वे खड़े रहे और भारत के लोगों के प्रति उनके नैतिक नेतृत्व और प्रतिबद्धता के मार्ग पर चलने का प्रयास करें।...////...