द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत -सिंगापुर
01-Nov-2023 07:56 PM 8647
नयी दिल्ली,01 नवम्बर (संवाददाता) भारत और सिंगापुर ने सेनाओं के बीच परस्पर विचार विमर्श और द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास तथा साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। दोनों देशों के बीच बुधवार को यहां हुई 15वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता के दौरान यह सहमति बनी। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और सिंगापुर के स्थायी सचिव (रक्षा) चान हेंग की ने इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, दोनों वार्ताकार पक्षों ने भारत और सिंगापुर के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी विचार-विमर्श तथा द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को और आगे ले जाने के लिए भी अपनी सहमति दी। दोनों देशों ने विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा और बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्र में सहभागिता के मौजूदा विन्यास को विस्तार देने के माध्यमों को भी तय किया। भारतीय रक्षा सचिव ने गत मई में आयोजित पहले आसियान-भारत समुद्री अभ्यास के समन्वय और सह-मेजबानी के लिए सिंगापुर के प्रयासों की सराहना की। दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास और समझ, सामान्य हितों एवं लोकतंत्र तथा कानून के शासन के साथ साझा मूल्यों के आधार पर 'रणनीतिक साझेदारी' को पूरी तरह से लागू करने की अपनी वचनबद्धता की पुष्टि की। कोविड-19 महामारी के बाद भारत और सिंगापुर के बीच रक्षा सचिव स्तर की यह वार्ता पहली बार भौतिक रूप से हुई । इससे पहले, सिंगापुर के स्थायी सचिव (रक्षा) ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान से भेंट की और आपसी हित के सभी मुद्दों पर चर्चा की। सिंगापुर से आए प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री संग्रहालय सहित विभिन्न सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^