02-Sep-2021 05:25 PM
3632
मुंबई, 02 सितंबर (AGENCY) दक्षिण भारतीय अभिनेता किच्चा सुदीप के जन्मदिन के अवसर पर 'डेडमैन्स एंथम' के साथ फिल्म विक्रांत रोणा से उनका पहला लुक शेयर किया गया है।किच्चा सुदीप के जन्मदिन के अवसर पर, विक्रांत रोणा के मेकर्स ने फिल्म से सुदीप के जबरदस्त लुक शेयर किया है जो दर्शकों के रोंगटे जरूर खड़े कर देगा। 'द डेडमैन्स एंथम' की पहली झलक निश्चित रूप से फिल्म के लिए फैंस की उम्मीदों को और बढाती है। फिल्म के निर्देशक अनूप भंडारी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हमें सुदीप सर का जन्मदिन 'डेडमैन्स एंथम' के साथ मनाने का मौका मिला, जिसमें विक्रांत रोणा की पहली झलक दिखाई गई है। विक्रांत रोणा एक रहस्यमयी किरदार है और इस पहली झलक में उन्हें देखा जा सकता है। फिल्म बनाते समय, मुझे इसके विशाल पैमाने के बारे में पता था, लेकिन सुदीप सर के टाइटैनिक हीरो के अवतार ने इसे और भी बड़ा बना दिया है। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें।”फिल्म निर्माता जैक मंजूनाथ ने कहा, “हम सुदीप सर को विक्रांत रोणा की पहली झलक के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। यह अविश्वसनीय है और हम इस तरह की सकारात्मक शुरुआत से बेहद उत्सुक हैं। उनकी एनर्जी, पैशन और समय की कसौटी पर खरा उतरने के लिए सिनेमा बनाने की उनकी इच्छाशक्ति ही विक्रांत रोणा को खास बनाती है।”गौरतलब है कि विक्रांत रोणा एक बहुभाषी एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो 14 भाषाओं और 55 देशों में 3-डी में रिलीज की जायेगी। अनूप भंडारी निर्देशित, जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ (शालिनी आर्ट्स) द्वारा निर्मित, अलंकार पांडियन (इन्वेनियो फिल्म्स) द्वारा सह-निर्मित, बी अजनीश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस फिल्म में किच्चा सुदीप, निरूप भंडारी और नीता अशोक और जैकलीन फ़र्नांडीस नज़र आयेंगी।...////...