09-Jul-2023 10:40 PM
3217
श्रीनगर, 09 जुलाई (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को पंजतरणी ट्रांजिट कैंप का दौरा किया और चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस महानिदेशक के दौरे के दौरान उनके साथ वित्तीय आयुक्त गृह (एसीएस) जम्मू-कश्मीर, आर.के. गोयल, एडीजीपी कश्मीर ज़ोनेरी विजय कुमार और अन्य अधिकारी भी थे। अधिकारियों ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल और नीलग्रथ का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यात्रा के दौरान अधिकारियों ने सभी बलों और एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक में यात्रा के सुचारू तथा शांतिपूर्ण संचालन के लिए ट्रांजिट कैंप में की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने पारगमन शिविर का भी दौरा किया और तीर्थयात्रियों को प्रदान की जा रही टेंटेज, लंगर और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए किए गए इंतजामों से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने अधिकारियों से आपदा प्रबंधन और बचाव उपायों पर चर्चा की।
अधिकारियों ने चिकित्सा, सफाई व सुरक्षा सुविधाओं पर संतोष जताया।...////...