डीजीटी का नयी टेक्नॉलॉजीज़ पर कौशल कार्यक्रम के लिए एडब्लूएस इंडिया से करार
02-Aug-2023 06:25 PM 7440
नयी दिल्ली 02 अगस्त (संवाददाता) कौशल विकास एवं उद्यमशिलता मंत्रालय के तहत कार्यरत डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग (डीजीटी) ने एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़ के साथ गठबंधन कर रहा है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनोटेशन, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई), और मशीन लर्निंग (एमएल) में कौशल प्रदान किया जाएगा, ताकि उनकी क्षमताओं व रोजगार की योग्यताओं को बढ़ाया जा सके। इस अभियान से डीजीटी के अंतर्गत संस्थानों में नामांकित विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। डीजीटी भारत में लगभग 15,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), और 33 नेशनल स्किल ट्रेनिंग संस्थानों (एनएसटीआई) के नेटवर्क द्वारा दीर्घकालिक संस्थागत कौशल प्रशिक्षण का क्रियान्वयन करने के लिए शीर्ष संस्थान है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^