दीक्षांत विद्यार्थियों नवीन मानवीय दृष्टिकोण से प्रारंभ होने वाली यात्रा का आरम्भ-मिश्र
20-Dec-2023 07:38 PM 6381
उदयपुर, 20 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि दीक्षांत विद्यार्थियों की शिक्षा के अंत का समय नहीं बल्कि नवीन मानवीय दृष्टिकोण से प्रारंभ होने वाली यात्रा का आरम्भ है। श्री मिश्र ने बुधवार को यहां महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित 17वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दीक्षांत ही वह समय होता है जब विद्यार्थी के अध्ययन काल में किये गये कठोर परिश्रम का प्रतिफल उसे प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप देश के पहले ऐसे स्वाधीनता सेनानी थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया था। मेवाड़ के अधिपति भगवान शिव हैं। यहां के महाराणाओं ने महादेव को इस धरती का अधिपति मानते हुए ही यहां शासन की परम्परा को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^