डीपीआरके का टोही उपग्रह प्रक्षेपण का दूसरा प्रयास विफल: केसीएनए
24-Aug-2023 09:35 AM 2506
सियोल, 24 अगस्त (संवाददाता) डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) द्वारा किया गया टोही उपग्रह प्रक्षेपण का दूसरा प्रयास गुरुवार को विफल हो गया। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने यह जानकारी दी। केसीएनए ने बताया कि रॉकेट के पहले और दूसरे चरण की उड़ानें सामान्य थीं, लेकिन तीसरे चरण की उड़ान के दौरान आपातकालीन विस्फोट प्रणाली में त्रुटि के कारण प्रक्षेपण विफल रहा। केसीएनए के अनुसार उत्तर कोरिया के नेशनल एयरोस्पेस डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन (एनएडीए) ने गुरुवार को भोर में उत्तरी फ्योंगान प्रांत के चोलसन काउंटी में सोहे सैटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड में नए प्रकार के वाहक रॉकेट चोलिमा -1 पर सवार होकर टोही उपग्रह मल्लीगयोंग -1 का दूसरा प्रक्षेपण किया। एनएडीए ने कहा कि वह इसकी गहन जांच करेगा और अक्टूबर में तीसरा टोही उपग्रह प्रक्षेपण करेगा। डीपीआरके ने मई के अंत में एक टोही उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने का पहला प्रयास किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^