दीवाली के दिन ग्रीन लाइन के अलावा सभी मेट्रो लाइनों पर अंतिम ट्रेन रात दस बजे तक
03-Nov-2021 09:47 PM 1431
नयी दिल्ली,03 नवंबर(AGENCY) दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) की रेल सेवाएं दीवाली गुरूवार को ग्रीन लाइन के अलावा सभी मेट्रो लाइनों पर अंतिम ट्रेन (टर्मिनल स्टेशन से) दस बजे तक ही हाेंगी और ग्रीन लाइन पर ये सेवाएं नौ से साढ़े बजे ही उपलब्ध रहेंगी। डीएमआरसी ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ग्रीन लाइन के अलावा अन्य मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को अंतिम ट्रेन रात बजे तक ही मिल सकेगी । आम दिनों में अंतिम ट्रेन अपने गंतव्य से ग्यारह बजे चलती थी। ग्रीन लाइन पर लाइन पांच इंदरलोक/ कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक ही ट्रेन सेवा है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि ग्रीन लाईन के टर्मिनल स्टेशनों पर कुछ माह से प्लेटफार्म निर्माण का काम जारी रहने से यहां ट्रेन सेवाओं के समय में फेरबदल होता रहता है और इस समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^