22-Oct-2023 07:55 PM
8790
जयपुर 22 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जयपुर के विद्याधरनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार एवं सांसद दीया कुमारी ने रविवार को क्षेत्र में अपना प्रधान चुनाव कार्यालय खोला।
श्रीमती दीया कुमारी ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्याधरनगर का हर एक मतदाता दीया कुमारी बनकर कांग्रेस सरकार को मुँह तोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसके अत्याचारों से कोई भी वर्ग नहीं बचा है। महिला, युवा, किसान, व्यापारी, हर एक को इस सरकार ने प्रताड़ित किया है। इस सरकार ने महिलाओं के लिए एक असुरक्षित वातावरण बना दिया है जिस कारण बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव खोया हुआ सम्मान और स्वाभिमान वापस लेने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने, युवाओं के उज्जवल भविष्य और प्रदेश में पुनः शांति स्थापित करने का चुनाव है। श्रीमती दीया कुमारी ने मातृ शक्ति को इस चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने का काम करने की जरुरत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन कानून के ज़रिये महिलाओं के हाथ मजबूत करने का काम किया है। इसी मजबूती से सभी को बूथ स्तर पर कार्य करने का निवेदन किया और भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने का लक्ष्य दिया।
इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा ने विद्याधर नगरवासियों को विद्याधर विधानसभा से सवा लाख वोटो से जिताने का आह्वान किया। इस मौके त्रिवेणी धाम के महाराज रामरिछपाल दास , हाथोज धाम के महाराज बालमुकुंद आचार्य, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक, प्रभारी रामेश्वर चौहान, पूर्व विधायक बीरु सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।...////...