30-Jul-2023 06:15 PM
8493
जयपुर, 30 जुलाई (संवाददाता) सांसद एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की सदस्य दीया कुमारी ने रविवार को यहां टाइगर फोटोग्राफ एग्जीबिशन का अवलोकन किया।
इस अवसर पर श्रीमती दीया कुमारी ने फोटोग्राफर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां उनके द्वारा बाघों की जो विभिन्न तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं, यह उनका बाघों के प्रति जुनून को दर्शाती हैं। यह तस्वीरें एक दिन की नहीं बल्कि उनके वर्षों की मेहनत का परिणाम है। आज हम सभी इस प्रदर्शनी के माध्यम से टाइगर्स को सेलिब्रेट करने के लिए एकत्रित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विजन है कि देश में बाघों का संरक्षण हो और उनकी संख्या बढ़ाई जा सके।
उन्होंने कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि देश में बाघों की संख्या 3167 से बढ़कर 3677 हो गई है। राजस्थान में बाघ अभ्यारण्यों की संख्या में वृद्धि हो, इसके प्रयास के रूप में वह कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस मिशन की तरफ हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय इस प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान के वन विभाग के सहयोग से जयपुर टाइगर फेस्टिवल (जेटीएफ) की ओर से जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की सुदर्शन गैलरी में एक अगस्त तक किया गया है, जिसमें लगभग 100 फोटोग्राफर भाग ले रहे हैं।
जेटीएफ संस्थापक धीरेंद्र के गोधा ने बताया कि प्रर्दशित फोटोग्राफी केवल आम जन में राष्ट्रीय पशु टाइगर के बारे में जगरुकता लाने का प्रयास है।...////...