21-Jul-2023 10:13 PM
4372
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय शिक्षक विंग एएडीटीए और छात्र विंग सीवाईएसएस ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने में छात्रों को हो रही परेशानी पर गंभीर चिंता जताते हुए एडमिशन की केंद्रीकृत प्रक्रिया को खत्म कर कॉलेजों को कट-ऑफ जारी करने का अधिकार देने की मांग की है।
एएडीटीए के सदस्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार ने एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को बदल कर सीयूईटी एंट्रेंस आधारित कर दी। साथ ही प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ऐसी संस्था को दी गई, जिस पर कई आरोप लगे हुए हैं। बदलाव तभी संभव होता, जब एजेंसी एक निष्पक्ष तरीके से परीक्षा को आयोजित कराए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में बच्चे दूर दराज से गरीब परिवार से आते हैं। बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां अभी इंटरनेट की सुविधा नहीं है। फार्म भरने के लिए 10-15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। डीयू ने एडमिशन प्रक्रिया को केंद्रीकृत कर दिया है। इस वजह बच्चों को कोर्स और कॉलेज के चयन में काफी परेशानी हो रही है। एक तरफ ऑनलाइन कोर्स और कॉलेज का चयन करने के लिए कहा जा रहा है और दूसरी तरफ सर्टिफिकेट के सत्यापन के लिए कॉलेज में उपस्थित रहने के लिए कहा जा रहा है। अभी तक कॉलेज एक कटऑफ निकालता था। हर बच्चे को सभी कॉलेजों की कट ऑफ पता चल जाता था।...////...