देहरादून में वाहन पर बोल्डर गिरा, तीन की मौत
11-Jul-2023 03:26 PM 3349
देहरादून, 11 जुलाई (संवाददाता) उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मंगलवार बहुत अमंगलकारी साबित हुआ। राज्य के अल्मोड़ा, उत्तरकाशी में हुई दुर्घटनाओं के बीच देहरादून जिले में एक वाहन पर पहाड़ से पत्थर (बोल्डर) गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए। देहरादून जिले के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे थाना कालसी को कोटी रोड (तुनिया के समीप) एक वाहन पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चलाया। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन में कुल छह व्यक्ति सवार थे। वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियाँ लेकर सब्जी मंडी, विकासनगर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए हैं। मृतकों के शवों का पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी विकासनगर भिजवाया जा रहा है। जबकि घायलों को चिकित्सा हेतु विकासनगर भेजा गया। प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना में कल सिंह (60) पुत्र मदन सिंह, निवासी कोठा तारली, तहसील कालसी, राधा देवी (35) पत्नी मुकेश, निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी और किशन सिंह (50) पुत्र हरिया, निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि वाहन चालक गजेंद्र सिंह, मुकेश और संतराम चौहान घायल हुए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^