देश का भाग्य बदला नर्सों , डॉक्टरों ने : मोदी
15-Aug-2023 12:52 PM 6009
नयी दिल्ली 15 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों , नर्सों और अन्य सहायक कर्मियों की अथक प्रयासों के लिए सराहना की और कहा कि उन्होंने देश का भाग्य बदल दिया है। श्री मोदी ने मंगलवार को लाल किले के प्राचीर से 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड ने सिखाया है कि मानव केंद्रित दृष्टिकोण के बिना दुनिया का विकास संभव नहीं है। उन्होंने देश की किस्मत बदलने के प्रयासों के लिए नर्सों, डॉक्टरों और अन्य लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने 200 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, विशेष रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं के समर्पण और लगातार प्रयासों के लिए उनके अनुकरणीय योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान और उसके बाद दुनिया की मदद ने भारत को दुनिया के लिए एक मित्र के रूप में स्थापित किया है। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य और एक भविष्य के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, “जन औषधि केंद्रों ने 20 हजार करोड़ रुपये की बचत करके देश के मध्यम वर्ग को नई ताकत दी है। उन्होंने कहा कि देश आने वाले दिनों में जन औषधि केंद्रों की संख्या मौजूदा 10000 केंद्रों से बढ़ाकर 25,000 करने के लक्ष्य के साथ काम करने जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^