21-Jul-2023 07:44 PM
4740
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश में 12.6 करोड़ से अधिक घरों को नल से जल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और 64 प्रतिशत से अधिक गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित किये गये हैं।
श्री शेखावत ने शुक्रवार को रूरल वाश पार्टनर्स फोरम-आरडब्ल्यूपीएफ के गठन की पहली वर्षगांठ पर यहां आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आरडब्ल्यूपीएफ के इस समारोह के माध्यम से 'स्वच्छ सुजल भारत की दिशा में प्रगति में तेजी लोने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूपीएफ भारत के ग्रामीण वॉश क्षेत्र में काम करने वाला संगठन है जो पेयजल और स्वच्छता विभाग के लिए काम कर रहा है। इस फोरम का मुख्य उद्देश्य जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण को शीघ्रता से आगे बढाना है। इस फोरम के माध्यम से ग्रामीण वॉश क्षेत्र में काम करने वाले सभी संगठनों को एक सामूहिक मंच प्रदान करने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा, “ सरकार द्वारा नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि प्रधानमंत्री हाथ में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई करते और राजमिस्त्री के रूप में शौचालय का निर्माण करते नजर आएंगे लेकिन उच्चतम स्तर पर धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ, हमने सभी बाधाओं को पार करते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया और देश खुले में शौच करने की प्रथा से मुक्त हो गया है।...////...