07-Jan-2025 08:51 PM
4773
नयी दिल्ली, 07 जनवरी (संवाददाता) देश के प्रमुख बाजारों में घरों की मांग में निरंतर बनी मजबूती और बिक्री में तेजी ने कीमतों को मजबूत बनाए रखा है और सभी बाजारों में सालाना आधार पर कीमतों में दो से 12 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी देखने को मिली है।
यह जानकारी रियल एस्टेट कंसल्टेंसी कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आयी है।
नाइट फ्रैंक के अधिकारियों ने एक वेब-कांफ्रेंस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हालांकि, होम लोन दरों में स्थिरता, शहरी क्षेत्रों में बढ़ती घरेलू आय और देश की बढ़ती आर्थिक मजबूती ने कीमतों में बढ़त के असर को कम कर दिया है और घर खरीदने वालों को अपनी खरीदारी करने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में औसत कीमतों में बढ़त में योगदान देने वाला एक और महत्वपूर्ण पहलू प्रीमियम मकानों की ओर झुकाव है, जिसके कारण ऊंची कीमतों की श्रेणी के मकानों वाली परियोजनाओं की शुरुआत अधिक होती जा रही है। इससे शहरों में मूल्य सीमा में स्वत: बढ़ोतरी हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार 2024 में बेंगलुरु में घरों की कीमतों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां औसत कीमतों में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद हैदराबाद और चेन्नई में क्रमशः आठ प्रतिशत और सात प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बीच, मुंबई में पिछले 12 सालों में मकानों के भाव में प्रति वर्ग फुट की सबसे ज़्यादा कीमत दर्ज की गई और यह 8,277 रुपये पर पहुंच गई है।...////...