02-Apr-2022 11:56 PM
4024
इस्लामाबाद, 02 अप्रैल (AGENCY) नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान पर पलटवार करते हुए कहा कि हार मानने के बजाय, वह (इमरान) राष्ट्र को विभाजित करने की साजिश में शामिल थे।
इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री शहबाज ने कहा कि श्री खान के खिलाफ 'देशद्रोह का मामला' भी दर्ज किया जाना चाहिए।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान अपनी हार मानने को तैयार नहीं थे और देश को बांटने की 'साजिश' में शामिल थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान एक ऐसा रास्ता अपना रहे हैं, जो संविधान और देश के कानून के खिलाफ है।
उन्होंने कहा,"वह (इमरान खान) अपने समर्थकों को कल संसद में लिए जाने वाले फैसले को बिगाड़ने के लिए उकसा रहे हैं।...////...