04-Feb-2023 07:12 PM
7874
ग्वालियर, 04 फरवरी (संवाददाता) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश को एक नई दिशा देने वाला बजट पेश किया है।
श्री तोमर आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार 45 लाख करोड़ के इस बजट में देश को तरक्की की नई राह पर जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके चलते भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है। केंद्र सरकार की मंशा है कि आने वाले सालों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनें।
श्री तोमर कहा कि यह बजट ऐतिहासिक दूरदर्शी है। आम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के साथ ही डिफेंस, होम, एग्रीकल्चर, रोड, ट्रांसपोर्ट और रेल सुविधा को बढ़ाने के लिए जरूरी प्रावधान हैं। कृषि के ऋण 20 लाख करोड़ तक के माफ किए जाने का बजट भी प्रावधान में किया गया है। इसके साथ ही 2 लाख 40 हजार करोड रुपए का प्रावधान रेल बजट के लिए किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश के 80 स्टेशनों का उन्नयन किया जाएगा। इसमें ग्वालियर, डबरा, श्योपुर सहित आसपास के सभी स्टेशनों का विकास तो होगा ही साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है और आने वाले समय में यह स्टेशन भव्य रुप से नजर आएंगे।...////...