23-Dec-2023 06:16 PM
7708
मैनपुरी 23 दिसम्बर (संवाददाता)उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आज कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किसान-सम्मान दिवस पर उपस्थित किसानों से देश को विश्व की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के कृषकों ने खेती को व्यवसाय, उद्योग, नवीन पद्धति से खेती कर पैदावार बढ़ाकर जनपद के सर्वागींण विकास में अपनी भागीदारी निभाई, कड़ाके की सर्दी, भीषण गर्मी में दिन-रात खेतों में कार्य कर अपना खून-पसीना बहाकर जिले का नाम रोशन करने का कार्य किया। केन्द्र-प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में किसानों का स्थान सबसे शीर्ष पर है, तमाम योजनाएं केवल किसानों को केंद्र-बिंदु रख संचालित हैं, संचालित योजनाओं का पूरा लाभ किसानों को मिले, इसके लिए बीज, कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान को डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में भेजने की व्यवस्था की ताकि किसानों को बिचौलियों, दलालों से मुक्ति मिल सके।...////...