12-Jul-2023 08:40 PM
2434
पटना 12 जुलाई (संवाददाता) बिहार कांग्रेस ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर देश में लोकतंत्र की हत्या का हरसंभव प्रयास किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में बुधवार को यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मौन सत्याग्रह से पहले कहा कि सत्याग्रह का यह व्रत जरूर मौन है लेकिन हकीकत में यह लोकतंत्र की रक्षा के लिए और केन्द्र की मोदी सरकार के दमनकारी शासन के खिलाफ एलान-ए-जंग है। उन्होंने कहा कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बन गई है।
डॉ. सिंह ने कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी के सवालों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इतने भयभीत क्यों हैं कि उन्होंने उस आवाज को दबाने के लिए पूरे शासन तंत्र की ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया और फिर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गयी जबकि इस देश में लूट, हत्या जैसे अनगिनत संगीन अपराध के मामले हैं, जिनमें दोषी के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला वर्षों से कोर्ट में लम्बित हैं। लेकिन, मोदी उपनाम का जिक्र इतना बड़ा अपराध बन गया कि श्री गांधी के खिलाफ आनन-फानन में कार्रवाई कर दी जाती है, सजा भी सुना दी जाती है और संसद की सदस्यता भी खत्म कर दी जाती है। अब कोशिश हो रही है कि किसी तरह श्री गांधी को चुनाव लड़ने से रोका जा सके। लेकिन, उनके सवाल से श्री मोदी बच नहीं पायेंगे। उन्हें कोई दबा नहीं सकता।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है जो ब्रिटिश हुकूमत के सामने कभी नहीं झुकी तो इस सरकार की क्या औकात है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार श्री गांधी की आवाज दबाने की जितनी कोशिश करेगी उससे ज्यादा ताकत से कांग्रेस उसका प्रतिकार करेगी।...////...