22-Jan-2022 10:34 PM
5331
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (AGENCY) भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 372वें दिन शनिवार शाम तक कुल मिलाकर 161.81 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने शाम को एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 161.81 करोड़ (1,61,81,65,913) को पार कर गया है।” बयान के मुताबिक, शनिवार के दिन ही शाम 7 बजे तक 61,62,171 टीके लगाए जा चुके थे।
मंत्रालय के अनुसार, कोविड टीकों की अतिरिक्त खुराक पाने वालों की संख्या भी शनिवार शाम तक 79 लाख से अधिक (79,78,438) हो गयी थी।...////...