देव आनंद की 100वीं जयंती को खास बनायेगा फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन
11-Sep-2023 04:57 PM 2879
मुंबई, 11 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड के महान अभिनेता-फिल्मकार देव आनंद की 100वीं जयंती को फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन खास बनायेगा।26 सितंबर को देव आनंद की 100वीं जयंती है।उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 'देव आनंद@100 - फॉरएवर यंग' नामक एक अनोखे उत्सव की अनाउंसमेंट की है। एनएफडीसी-एनएफएआई (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) और पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से दो दिवसीय समारोह 23 और 24 सितंबर को 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा। फिल्म निर्माता और एक्टिविस्ट शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की ओर से शोकेस के लिए देव आनंद की चार फिल्मों का कलेक्शन तैयार किया गया है,, जिसमें सीआईडी ​​(1956), गाइड (1965), ज्वेल थीफ (1967) और जॉनी मेरा नाम (1970) जैसी फिल्म शामिल है. मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, नागपुर, नई दिल्ली, ग्वालियर, राउरकेला, कोच्चि और मोहाली जैसे शहरों के दर्शकों को इन फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा। देव आनंद की फिल्मों को एनएफसीडीसी-एनएफएआई की ओर से बड़े स्क्रीन के लिए 4के रिज़ॉल्यूशन में बदला गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^