डेविड मलान का शतक, इंग्लैंड ने दिया बंगलादेश को 365 रन का लक्ष्य
10-Oct-2023 03:55 PM 7360
धर्मशाला 10 अक्टूबर (संवाददाता) इंग्लैंड ने मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के सातवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 107 गेंदों में 140 रनों की शतकीय पारी तथा जो रूट 68 गेंदों में 82 रनों और जॉनी बेयरस्टो के 52 रनों के अर्धशतकों की बदौलत बंगलादेश को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड को पहला झटका 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो के रूप में लगा। उन्हें शाकिब ने बोल्ड आउट किया। उन्होंने 59 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। डेविड मलान ने 91 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 32वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट डेविड मलान 140 के रूप में गिरा उन्हें मेहदी हसन बोल्ड आउट किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^