ढाका में आग से करीब 100 झुग्गियां जलकर खाक
14-Mar-2023 12:43 PM 6917
ढाका, 14 मार्च (संवाददाता) बंगलादेश की राजधानी ढाका में सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक कुनीपारा झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से कम से कम 100 झुग्गियां जलकर खाक हो गयी हैं। दमकल सेवा मुख्यालय में ड्यूटी अधिकारी राशिद बिन खालिद ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार शाम स्थानीय समयानुसार लगभग 1950 बजे ढाका के तेजगांव औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुनीपारा झुग्गी बस्ती में आग लग गयी और यह जल्द ही सैकड़ों झुग्गियों वाले क्षेत्र में फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। श्री खालिद ने बताया कि लोहे की चादर की कतरनों, प्लास्टिक और गत्तों से बनी कम से कम 100 झुग्गियां आग से जलकर पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गयीं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^