08-Nov-2023 05:04 PM
7375
अमृतसर 08 नवंबर (संवाददाता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की बुधवार
को तेजा सिंह समुद्री हाल में आम बैठक के दौरान हुये चुनाव में एसजीपीसी के निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुन लिया गया। इस दौरान शीर्ष पद के अलावा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष और महासचिव के साथ ही एसजीपीसी की 11 सदस्यीय कार्यकारी समिति का चुनाव भी किया गया।
शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार निवर्तमान अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को इस बार भी गुरुद्वारा निकाय के शीर्ष पद के लिये उम्मीदवार घोषित किया था। चुनाव के दौरान कुल 137 वोट पड़े, जिनमें से दो मत रद्द हो गए। एडवोकेट धामी को कुल 118 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी बलबीर सिंह घुनस को केवल 17 मत प्राप्त हुये।
सर्वश्री हरभजन सिंह मसाना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरबख्श सिंह खालसा को कनिष्ठ उपाध्यक्ष और भाई राजिंदर सिंह मेहता को महासचिव के पद के लिये चुना गया। इसके अलावा अंतरिम समिति के सदस्य के तौर पर चुने गये सदस्यों में मोहन सिंह बांगी, रघबीर सिंह सहर्रामाजरा, जसमेर सिंह लाछरू, खुशविंदर सिंह भाटिया, बीबी हरदीप कौर खोख, इंद्रमोहन सिंह लखमीरवाला, गुरप्रीत सिंह झब्बर, बीबी मलकीत कौर कमालपुर, अमरजीत सिंह बलियापुर, श्रीमती जसपाल कौर और जसवंत सिंह पुडैन शामिल हैं।...////...