14-Nov-2024 10:47 PM
3789
गौचर (चमोली)/देहरादून, 14, नवम्बर (संवाददाता) उत्तराखंड के चमोली जनपद के गौचर में गुरुवार को 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया और चमोली में 4.93 करोड़ रुपए लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन (एआरटीओ) का लोकार्पण किया।
श्री धामी ने इसके अलावा पोखरी में रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग, काफलपानी से भरतपुर तक मोटर मार्ग विस्तारीकरण, जिलासू-सरणा मोटर मार्ग निर्माण, चमोली प्रेस क्लब को कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख की स्वीकृति दी, आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा के लिए ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए दिसंबर में उच्च स्तरीय बैठक कराने और पोखरी में पालिटेक्निक भवन निर्माण कार्य पूरा कराने की घोषणा भी की।...////...