धामी ने दिया मोदी को निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रण
04-Jul-2023 05:52 PM 6737
नयी दिल्ली, 04 जुलाई (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आज दिसंबर में देहरादून में प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। श्री धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड में 'ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन और स्टार्टअप' क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री को इस साल दिसंबर में देहरादून में प्रस्तावित 'वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023' की जानकारी देते हुए उन्हें सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और कहा कि राज्य में आयोजित यह दूसरा सम्मेलन है जिसके माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए किच्छा खटीमा रेलवे स्टेशन की लागत केंद्र से वहन करने, अमृतसर-कोलकाता इण्डस्ट्रीयल कॉरिडोर के तहत इण्डस्ट्रीयल पार्क के लिए केन्द्र सरकार के अंश लगभग 410 करोड़ को अवमुक्त करने, बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण सीमा को पूर्ववत रखने तथा जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से दिलाए जाने का आग्रह किया है। श्री धामी ने प्रधानमंत्री से देहरादून तथा ऋषिकेश में यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए देहरादून के मुख्य रेलवे स्टेशन को हर्रावाला शिफ्ट करने के प्रस्ताव को स्वीकृत करने का अनुरोध करते हुए हरिद्वार में भेल के उपयोग में नहीं आ रही 457 एकड़ भूमि को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने, देहरादून - टिहरी टनल परियोजना एवं पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कार्यों में तेजी लाने के लिए भी प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^