27-Jan-2024 08:57 PM
8332
अमृतसर, 27 जनवरी (संवाददाता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिये मतदाता बनाने की चल रही धीमी प्रक्रिया पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों के बलिदान से अस्तित्व में आई संस्था एसजीपीसी को सक्षम बनाये रखने और देश में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में सिखों के व्यापक हितों की रक्षा के लिये प्रत्येक सिख को गुरुद्वारा चुनाव में अपना वोट डालना चाहिये।
एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने शनिवार को कहा कि सरकार की मंशा किसी न किसी तरह से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कमजोर करने की है, ताकि शिरोमणि कमेटी के चुनावों के लिये वोट बनाने की सरकारी प्रक्रिया सही ढंग से और सक्रियता से न हो सके। उन्होंने कहा कि पहले शिरोमणि कमेटी के वोटिंग फॉर्म में सिख भाषा में गलती हो गयी थी, जिसे सिख संगठनों के विरोध दर्ज कराने के बाद ठीक कर लिया गया था, लेकिन अब भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई जगहों पर गुरुद्वारा चुनाव के लिये गैर सिखों के वोट बनाये जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिरोमणि कमेटी के मतदाता की पात्रता के लिए एक 'सिख' होना अनिवार्य है जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाओं का सच्चा अनुयायी हो। यदि गुरुद्वारा चुनाव के लिए गैर-सिख मतदाता फॉर्म भरे जाते हैं, तो यह सीधे तौर पर सिखों के धार्मिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप का रास्ता खोलने का एक गुप्त सरकारी प्रयास है।...////...