धामी ने किया एम्स सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण
13-Oct-2024 04:33 PM 4873
ऊधमसिंह नगर/नैनीताल, 13 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सेटेलाइट सेन्टर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने एम्स के निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब कुमाऊं के लोगों को उपचार के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी‌। कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष एम्स को लेकर विस्तृत खाका पेश किया गया। कहा गया कि वर्ष 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था की ओर से अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मानकों के अनुसार सेटेलाइट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। करीब 100 एकड़ भूमि में 351 करोड़ की लागत से 280 बैड का प्री-फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जा रहा है जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। श्री धामी ने एम्स परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^