धामी ने तराई के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण,प्रभावितों से भी मिले
09-Jul-2024 06:14 PM 5831
टनकपुर/नैनीताल, 09 जुलाई (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावितों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों और परिसंपत्तियों के नुकसान का आकलन कर तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये। श्री धामी ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तत्काल शासन को भेजने और प्रत्येक प्रभावित को मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आगे कहा कि मानसून काल में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी और अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प कर राहत कार्यों में तेजी लायें। साथ ही धरातल पर कार्य करें। मुख्यमंत्री ने बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में शादरा नदी से हो रहे भूकटाव को रोकने के लिये उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि टनकपुर के किरोड़ानाले के स्थायी उपचार और डायवर्जन के लिये तत्काल प्रस्ताव तैयार करें। यही नहीं श्री धामी ने पूर्णागिरी आने वाले तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये और कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शन करायें। उन्होंने कहा कि टकनपुर बनबसा में प्रस्तावित ड्रेनेज सिस्टम को सरकार शीघ्र धरातल पर उतारेगी। उन्होंने एनएचपीसी के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि क्षेत्र में अलर्ट जारी करने के बाद ही शारदा नदी में पानी छोड़ें। श्री धामी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद शारदा घाट और सैलानीगोठ में बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत राशि वितरित करने और नुकसान के आकलन के निर्देश भी प्रशासन को दिये। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के हुए नुकसान की भरपाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर और बनबसा में ड्रेनेज की समस्या के स्थायी समाधान के लिये जल्द ही धनराशि अवमुक्त कर दी जायेगी जिससे लोगों को ड्रेनेज की समस्या से निजात मिल जायेगी। उन्होंने किरोड़ानाला के उपचार और डायवर्जन के लिये वृहद कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिये। ताकि नाले का पानी आबादी क्षेत्र में न घुस सके। श्री धामी ने अधिकारियों को जल्द ही बंद पड़ी सड़कों को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने किरोड़ा पुल से लेकर बाढनागाड़ तक जल्द मलबा हटाने और मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने शारदा नहर पर बने सिल्ट इंजेक्टर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया तथा एनएचपीसी के महाप्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^