धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर दिये गये स्कूल और पंचायतों को दान
31-May-2022 11:08 PM 3927
रामपुर, 31 मई (AGENCY) न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से उतरवाये गये लाउड स्पीकरों को रामपुर में स्कूलों और पंचायतों को दान में देने की पहल की गयी है। रामपुर में धार्मिक स्थलों से उतरवाये गये 22 लाउडस्पीकर अब विभिन्न विद्यालय और पंचायतों में लगेंगे। धार्मिक स्थलाें ने इन्हें दान स्वरूप दिया है। 22 लाउडस्पीकर विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों और ग्राम पंचायत सचिवों को प्रदान किये गये, ताकि इन इनका विद्यालय और ग्राम पंचायतों में बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। रामपुर के उपजिलाधिकारी सदर, मनीष मीणा और क्षेत्राधिकारी कैमरी, ओमकार नाथ शर्मा की उपस्थिति में थाना शहजादनगर में धार्मिक स्थलों से उतरवाये गये 22 लाऊडस्पीकरों को थाना क्षेत्र में मौजूद विद्यालयों के प्रबन्धकों एवं ग्राम सचिवालयों को वितरित किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^