धनखड़ और मोदी गणेश पूजा के लिए पहुंचे पीयूष गोयल के घर
31-Aug-2022 10:54 PM 4582
नयी दिल्ली 31 अगस्त (संवाददाता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणेश चतुर्थी पर बुधवार को पूजा अर्चना के लिए राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के आवास पर पहुंचे। श्री धनखड़ देर शाम नई दिल्ली स्थित श्री गोयल के घर अपनी पत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड़ के साथ पहुंचे और श्री गणेश की पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री भी श्री गोयल के घर पहुंचे और उन्होंने श्री गणेश वंदन किया। ‌ श्री गोयल मुंबई के रहने वाले हैं और श्री गणेश की पूजा विशेष रुप से करते हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर गणेश मंडप स्थापित किया है। इससे पहले श्री धनखड़ सपत्नीक उच्चतम न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश यू. यू. ललित के आवास पर पहुंचे और वहां श्री गणेश पूजा अर्चना में भाग लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^