दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की मांगी रिमांड
05-Oct-2023 08:11 PM 2668
नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में राजधानी की राउज एवेन्यू अदालत में आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड मांगी है। विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा गुरुवार को राजधानी के राउज एवेन्यू अदालत में ईडी की ओर से पेश हुए। ईडी ने अदालत को बताया कि बुधवार को आप नेता संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की गई और उनका बयान भी रिकॉर्ड किया गया। जांच एजेंसी ने यह कहते हुए संजय सिंह की रिमांड मांगी कि ईडी को डिजिटल सबूतों के साथ श्री सिंह का आमना-सामना कराना है। आप नेता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर पेश हुए और उन्होंने कहा, “ इस मामले की जांच चलती रहेगी और कभी ख़त्म नहीं होगी। दिनेश अरोड़ा जो कि अब एक मुख्य गवाह है, उनको पहले दोनों एजेंसियों ने आरोपी बनाया था और बाद में वह मामले में सरकारी गवाह बन गया है। ” श्री सिंह के अधिवक्ता ने ईडी की रिमांड याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस मामले से जुड़ा ही नहीं है, उसके लिए 10 दिन की रिमांड की मांग करना बेमानी है। इस बीच , अदालत में पेश होने से पहले आप नेता सिंह ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी ‘मोदीजी का अन्याय है और वह चुनाव हार जाएंगे। गौरतलब है कि आप नेता को उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी अधिकारियों ने 10 घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें बुधवार को ईडी कार्यालय लाया गया। इससे पहले आप राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मुंबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। श्री सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और उनकी रिहाई की मांग की। पार्टी के नेता आतिशी और रीना गुप्ता समेत आप के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और आप नेता श्री सिंह की रिहाई की मांग की। गौरतलब है कि आप के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के बाद संजय सिंह पार्टी के तीसरे प्रमुख नेता हैं, जिन्हें केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^