दिल्ली गुजराती समाज के समारोह में शामिल हुए अमित शाह
18-May-2023 10:23 PM 1508
नयी दिल्ली 18 मई (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां श्री दिल्ली गुजराती समाज के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। श्री शाह ने यहां श्री श्री लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट गुजरात सीनियर सेकंड्री स्कूल में सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. विक्रम साराभाई की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई संस्था अगर किसी प्रकार की अपेक्षा किए बिना और कई लोगों को अपने साथ जोड़ते हुए स्थापना के 125 वर्ष पूरे करती है तो निश्चित रुप से उस समाज और संस्था की मजबूती का पता चलता है। उन्होंने कहा ,“ देश या विदेश में ऐसा कोई स्थान नहीं होगा जहां गुजराती ना हों और गुजराती समाज जहां-जहां गया वहां वह दूध में शक्कर की तरह मिलकर रहा और उसने सेवा का कार्य भी किया। “ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही आज पूरी दुनिया में भारत का यश फैल रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मोरारजी देसाई और मोदीजी, भारत के आधुनिक इतिहास में इन चारों गुजरातियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिय़ा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के कारण देश को आजादी मिली, सरदार साहब के कारण देश एक हुआ, मोरारजी देसाई के कारण देश का लोकतंत्र पुर्नजीवित हुआ और नरेन्द्र मोदी के कारण दुनियाभर में भारत का नाम रौशन हुआ है। उन्होंने कहा कि इन चारों गुजराती हस्तियों ने बहुत बड़े काम किए हैं और ये पूरे देश के गौरव हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^