10-Jun-2023 08:55 PM
5355
नयी दिल्ली, 10 जून (संवाददाता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की नरेला और नजफगढ़ मंडियों में 13 अनाजों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि किसानों को एमएसपी का फायदा मिल सके।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा. नरेश कुमार ने कहा कि सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने 13 अनाज पर एमएसपी निर्धारित की है लेकिन दिल्ली में सिर्फ गेहूं की एमएसपी पर खरीदारी की जाती है और इस साल तो गेहूं की भी खरीद नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल दूसरे प्रदेशों में जाकर बड़े-बड़े बयान देते हैं कि दिल्ली सरकार एमएसपी पर खरीदारी करती है, जबकि वह सच्चाई के बिल्कुल उलट है। दिल्ली में दो बड़ी अनाज मंडियां नरेला और नजफगढ़ हैं, जहां पर इस साल 263234 क्विंटल किसानों का गेहूं आढ़तियों द्वारा बिका। वहीं सरसों 85386 क्विंटल, धान 669709 क्विंटल, बाजरा 21920 क्विंटल और चना 873 क्विंटल खरीदा गया। उनका कहना था कि इस बार एफसीआई ने दोनों मंडियों में कोई खरीदारी नहीं की और किसानों को 1800-1900 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं आढ़तियों के माध्यम से बेचना पड़ा। इसी तरह सरसों का एमएसपी 5450 रुपये है, जिसे 4200-4300 रुपए प्रति क्विंटल बेचना पड़ा।...////...