दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान 25 मई को होंगे
16-Mar-2024 06:49 PM 8194
नयी दिल्ली, 16 मार्च (संवाददाता) दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में मतदान 25 मई को होंगे और नतीजे चार जून को आयेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ कर कहा,“देश में लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान हो गया है। ये लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के ख़िलाफ़ वोट करें, गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ वोट करें।” उन्होंने कहा “आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती है। जहाँ-जहाँ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं वहाँ झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मज़बूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें।” चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का एलान किया। लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण 19 अप्रैल और सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएँगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) एक साथ चुनाव लड़ रही हैं जिसमें ‘आप’ चार सीटों और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^