08-Jan-2025 11:52 PM
6047
गोण्डा, 08 जनवरी (संवाददाता) भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुये कहा कि देश का मुकुट कही जाने वाली दिल्ली की सत्ता में पिछले दस वर्षो से एक ‘ठग’ विराजमान है।
श्री सिंह ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा “ दिल्ली हमारे देश की राजधानी और मुकुट है, लेकिन पिछले दस वर्षों से एक फ्रॉड व्यक्ति वहां की सत्ता पर काबिज है। उसे न तो दिल्ली के विकास से मतलब है, न सफाई से, न यमुना की हालत से, न शिक्षा और स्वास्थ्य से। वह सिर्फ फ्रॉड करके सत्ता में आया है। आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को इसका फैसला करना होगा।...////...