24-Jan-2025 12:47 AM
7477
चंडीगढ़, 23 जनवरी (संवाददाता) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि ‘दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। ’
श्री विज ने यहां चंडीगढ़ में पत्रकारों के दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये जाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिनकी ड्यूटी लगाई है, वे जा रहे हैं। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पंजाब के सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने को लेकर सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा, “ मेरा 35 से 40 साल का राजनीतिक अनुभव ये बताता है कि चुनाव में रोता वही है जो हार रहा होता है। इनके (आप पार्टी नेता) रोते हुये, लटके हुये चेहरे, मुरझाते हुये चेहरे साफ इशारा कर रहे हैं कि इस बार दिल्ली से केजरीवाल साफ है।...////...