26-Dec-2023 11:04 PM
3928
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (संवाददाता) नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम संदिग्ध धमाके की सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर सघन जांच की।
इस बीच इजरायली दूतावास को ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके सभी कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित हैं।
बयान में कहा गया कि दूतावास की ओर से दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को संदिग्ध घटना की जांच करने में मदद की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम 05:53 बजे विस्फोट की सूचना मिली थी। जानकारी दी गई कि इजरायल दूतावास की बैक साइड, जिंदल हाउस में एक तेज़ आवाज़ आई है। इस आधार पर घटनास्थल की संवेदनशीलता और विस्फोट जैसी आवाज के उल्लेख को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारी तत्काल वहां पहुंचे।
दिल्ली पुलिस की डॉग स्क्वायड, क्राइम टीम और बम निरोधक दस्ता के अलावा फौरेंसिक विशेषज्ञ भी वहां पहुंचे। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर गहन तलाशी ली गई। मौके पर मिले साक्ष्यों का बिना जिक्र किए हुए बयान में कहा गया है, 'विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की है। मौके से जुटाए गए साक्ष्यों (जिनकी साक्ष्य संबंधी प्रासंगिकता हो सकती है) को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।' दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की सूचना के बाद दिल्ली अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के अलावा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों सहित कई संबंधित अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।
घंटों जांच-पड़ताल के बाद कोई विस्फोटक पदार्थ मिलने या किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।...////...