दिल्ली में ‘सोलफुल सोयॉर्न’ प्रदर्शनी 19 अक्टूबर तक बढ़ी
17-Oct-2023 04:28 PM 6339
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (संवाददाता) राष्ट्रीय राजधानी में ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (एफैक्स) दीर्घा में कलाकार और लेखक अनुराग आनंद की कलाकृतियों की प्रदर्शनी ‘सोलफुल सोयॉर्न’ इन दिनों कला प्रमियों को आकर्षित कर रही है और इसके मद्देनजर आयोजकों ने प्रदर्शनी की तिथि दो दिन और बढ़ाकर 19 अक्टूबर तक कर दी। आयोजकों ने बताया कि इस प्रदर्शनी में तीन अलग-अलग सीरीज ‘बिल्डिंग ब्लॉक्स,’ ‘कोड अन-कोड’ और ‘नेचर मिलांज’ प्रदर्शित की गयी हैं। जिसमें से हर सीरीज़ कला के माध्यम से अद्वितीय परिप्रेक्ष्य और मानव अनुभव की एक गहन खोज की पेशकश करता है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को में विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव और राजनयिक डॉ अमरेंद्र खटुआ ने स्टूडियो आईएएडी की प्रमुख आर्किटेक्ट और सह-संस्थापिका और ज़ोएरा की सह-संस्थापिका रचना अग्रवाल के साथ किया। डॉ खटुआ और सुश्री रचना मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में पद्मश्री मूर्तिकार विमान दास ने दीप प्रज्ज्वलित किया था। उन्होंने श्री आनंद के पैलेट और उनके कार्यों में परिपक्व रंगों तथा स्ट्रोक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कलाकारी में जीवन के उन किस्सों को भी साझा किया, जिससे वे एक कलाकार के रूप में अपनी यात्रा में प्रेरित हुए थे। श्री आनंद की ‘द एच ऑफ़ हैबिटेशन’ शीर्षक वाले नौ आर्टवर्क के सेट के बारे में बताते हुए डॉ खटुआ ने कहा, “अनुराग आनंद ने मानव रूपों को बनाने के लिए मानव निर्मित संरचनाओं का बेहतरीन तरीके से उपयोग किया है। ऐसी कृतियां न केवल आकर्षक हैं बल्कि इनमें बहुत गहरा अर्थ भी निहित होता है।” उन्होंने कहा कि श्री आनंद की कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से जीवन की जटिलता और सरलता के बारे में उनकी समझ को और भी बढ़ाया। इस कार्यक्रम में रुकी चटर्जी, गैलरी ब्लू डॉट की मीना सिंह, विभा क्रिएशन्स की विभा सिंह और उचान आर्ट्स की ज्योति कालरा सहित अन्य कलाप्रेमी उपस्थिति थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^