दिल्ली में थाना परिसर में सिपाही ने की आत्महत्या
25-Jun-2022 10:18 PM 9013
नयी दिल्ली, 25 जून (AGENCY) दिल्ली की सहायक प्रशिक्षण इकाई में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने मंदिर मार्ग थाना परिसर स्थित अपने कार्यालय के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जयमाल सिंह (34) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार शाम की है। उनके परिवार में पत्नी और पांच साल का बेटा है। नयी दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक का जयपुर के सीकेआरडीएम अस्पताल और अनुसंधान संस्थान तथा दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि सिपाही संकट, बेचैनी, चिंता और अवसाद के संबंध में अपना इलाज करवा रहा था। एडीसीपी ने कहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। श्री तिवारी ने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उसके परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए गए हैं। आगे की जांच चल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^