04-Nov-2023 01:15 AM
4781
नयी दिल्ली, 03 नवंबर (संवाददाता) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक बुलाई।
उन्होंने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति 'बेहद चिंताजनक' है।
श्री सक्सेना ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'शहर में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक है।
मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री को राज निवास में एक बैठक के लिए कहा है।'
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेशीय परिस्थितियों में न रखें। कई स्थानों पर कथित तौर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 800 को पार कर गया है।
सरकार ने बिगड़ते हालात को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान, ग्रैप स्टेज 3 लागू कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण और विध्वंस कार्यों पर सख्त प्रतिबंध लागू किया गया है।
समिति ने धूल को रोकने वाली दवाओं के साथ-साथ रोजाना पानी के छिड़काव और सड़कों पर बार-बार वैक्यूम आधारित सफाई पर जोर दिया है।
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूलों को अगले दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) के लिए बंद करने की घोषणा की।...////...