दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा ने आप पर साधा निशाना
30-Oct-2023 08:54 PM 2622
नयी दिल्ली 30 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर निशाना साधा। वायु प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया,“पंजाब में आप सरकार ने किसानों को कृषि फसल अवशेष जलाने का विकल्प खोजने में मदद नहीं की है और इसके कारण राज्य के लोगों सहित पूरे उत्तर भारत को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।” राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति की जबरदस्त आलोचना करते हुए भाजपा ने आरोप लगाया, “आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता में सुधार का श्रेय लिया, लेकिन आज पंजाब से आने वाली जहरीली हवा के कारण दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर 500 के पार पहुंच गया है।” दिल्ली भाजपा इकाई ने केजरीवाल सरकार से दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करने और राष्ट्रीय राजधानी में सड़क के किनारे युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण सुनिश्चित करने की अपील की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^