दिल्ली सरकार ने ग्रीन पार्क बहुस्तरीय कार पार्किंग गिरने की जांच के दिए आदेश
06-Nov-2021 04:54 PM 7505
नयी दिल्ली 06 नवम्बर (AGENCY) केजरीवाल सरकार ने ग्रीन पार्क बहुस्तरीय कार पार्किंग गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए है और डायरेक्टर ऑफ़ लोकल बॉडीज को 15 दिनों में इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को ये जानकारी साझा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी तथा उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतेगी| इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने डायरेक्टर ऑफ़ लोकल बॉडीज को आदेश दिया है कि पीडब्लूडी से इसकी जांच करवाई जाए और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए ताकि पार्किंग निर्माण की खामियों का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ करवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि एमसीडी द्वारा आस-पास के दुकानदारों से पार्किंग कन्वर्जन चार्ज के नाम पर मोटा पैसा वसूला गया। व्यापारियों की दुकानें सील की गई और पार्किंग का निर्माण किया गया लेकिन एक साल के भीतर ही पार्किंग भाजपा शासित निगम के भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई और ढहने लगी है। इससे काफी कारों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में निगम का शासन चला रही है और हमेशा पैसों की कमी का रोना रोती है लेकिन जब हाथ में पैसा आता है तो जनता के टैक्स के पैसों में भ्रष्टाचार तथा बेईमानी करती है| ग्रीन पार्क की बहुस्तरीय पार्किंग इसी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई है| उन्होंने कहा कि पिछले साल नवम्बर में भाजपा के नेताओं द्वारा बड़े जोर-शोर के साथ इस पार्किंग का उद्घाटन किया गया लेकिन एक साल के अंदर ही ये पार्किंग टूट गई| पार्किंग के अंदर बिजली से चलने वाले फ्लोर प्लेट्स गिरने लगे| जिससे कई कार क्षतिग्रस्त हो गई और लोगों का भारी नुकसान हुआ। भगवान का शुक्र है के किसी व्यक्ति की जान को कुछ नही हुआ। श्री सिसोदिया ने कहा कि पार्किंग बनने के दौरान भाजपा निगम द्वारा आस-पास के दुकानदारों से पार्किंग कन्वर्जन चार्ज के नाम पर मोटा पैसा वसूला गया। व्यापारियों की दुकानें सील की गई और पार्किंग का निर्माण किया गया। लेकिन इसका नतीजा सभी के सामने है। भ्रष्टाचार और घोटाले के भेंट चढ़ चुकी ये पार्किंग गिरना शुरू हो चुकी है। उन्होंने अख़बारों के हवाले से बताया कि इस पार्किंग को शुरू करने से पहले उसका सेफ्टी ऑडिट भी नहीं किया गया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी तथा उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतेगी। उन्होंने कहा कि एमसीडी में भाजपा के गिने-चुने दिन शेष है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^