22-Feb-2022 09:21 PM
6228
मुंबई, 22 फरवरी (AGENCY) बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व प्रबंधक के माता-पिता ने मंगलवार को राजनेताओं से उनकी दिवंगत पुत्री दिशा सालियान की छवि खराब न करने की अपील की।
दिशा के माता-पिता ने संवाददाताओं से कहा कि मृत्यु के दो साल बाद, राजनेता फिर से अपने राजनीतिक लाभ के लिए दिशा के साथ बलात्कार का मुद्दा उठा रहे हैं, इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कथित तौर पर 'सुश्री दिशा के साथ बलात्कार और हत्या' का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने कहा कि वे इस बयान से आहत हुए हैं और राजनेताओं से इसे अभी रोकने की अपील की। माता-पिता ने कहा, “अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है, तो इसके लिए श्री नारायण राणे को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”
सुश्री दिशा ने 20 जून,2020 को पश्चिमी उपनगर मलाड़ में अपनी आवासीय इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।...////...