डिवाइन और करण औजला के ‘स्ट्रीट ड्रीम्स’ अल्बम ने रिकॉर्ड तोड़े, शुभमन गिल की रील हुई वायरल
28-Mar-2024 02:04 PM 2065
मुंबई, 28 मार्च (संवाददाता) हिप-हॉप आइकॉन डिवाइन और करण औजला अल्बम स्ट्रीट ड्रीम्स ने लोगों का दिल जीत लिया है।डिवाइन और करण औजला अपने नवीनतम अल्बम 'स्ट्रीट ड्रीम्स' के साथ सफलता की ऊंची उड़ान भर रहे हैं। अल्बम ने न केवल रिकॉर्ड तोड़े हैं बल्कि दिल भी जीते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत जिन्होंने स्ट्रीट ड्रीम्स अल्बम पर प्यार बरसाया है वह हैं भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल। रील में शुभमन और उनके दोस्तों को गाने की संक्रामक धुनों पर थिरकते हुए, अपने दोस्तों के बीच खुशी और खुशी फैलाते हुए दिखाया गया है।शुभमन गिल की उत्साहित रील के जवाब में, डिवाइन अपने उत्साह को रोक नहीं सके और उन्होंने टिप्पणी की, 100 मिल पार्रर", जबकि करण औजला ने गिल की ऊर्जा और उत्साह की सराहना करते हुए कहा, "जित्थे जावा ओथे यार ही कमाए जट्ट ने। तेनू लगदा के पैसे दी कमाएईकर ली। डिवाइन और करण औजला के अल्बम 'स्ट्रीट ड्रीम्स' ने 24 घंटे से भी कम समय में ऐप्पल म्यूजिक पर नंबर 1 पर पहुंचने वाला पहला भारतीय एल्बम बनकर इतिहास रच दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^